मेरे बैंक खाते में 2 लाख रूपये है तो क्या मैं उनसे रोज के 600-700 रूपये कमा सकता हूँ ? यदि हाँ, तो कैसे?
तो इस हिसाब से हम रोज़ के 600–700 रूपये कभी नहीं कमा सकते !
अब देखते हैं कि हम बैंक में रखे पैसो का और क्या कर सकते हैं ?
- बैंक में रखे पैसो को सुरक्षित रखने का ज्यादा ब्याज पाने के लिए सबसे अच्छा तरीका हैं उन्हें फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) में डाल दिया जाए !
चलिए इसकी भी केलकुलेशन करके देखते हैं !
आमतौर पर बैंक FD पर 6–7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देते हैं जो कि मूलधन और समय दोनों पर निर्भर करता हैं, बैंक सबसे अधिक ब्याज 3 वर्ष कि FD पर देते हैं (यह मेरा निजी अनुभव हैं, मैं इसकी सत्यता प्रमाणित नहीं करता) !
आइये देखते हैं यदि तीन वर्ष कि अवधि के लिए हम 2 लाख रूपये FD में डालते हैं तो क्या होगा !
- मूलधन : 2,00,000 रूपये
- ब्याज दर : 7 प्रतिशत
- अवधि : 3 वर्ष
- तीन वर्ष के बाद मिलने वाली कुल राशि : 246,288 रूपयेब्याज में मिलने वाले रूपये (कमाई) : 2,46,288 - 2,00 ,000 = 46,288 रूपयेइस तरीके से हमें 3 वर्ष के करीब 46,000 रूपये मिलते है जिसे वार्षिक रूप से देखा जाए तो (46288/3 =15429 रूपये ) करीब 15,500 रूपये होंगे !
- 15,500 Rs रूपये वार्षिक !
- यानी करीब (15500/12=1291 Rs) ~ 1,300 रूपये मासिक
- यानि करीब (1300/30=43.33 Rs) ~ 44 रूपये दैनिक
- FD में बैंक वरिष्ठ नागरिकों को कुछ प्रतिशत अधिक ब्याज देता हैं, यदि मान ले कि हम वरिष्ठ नागरिक के तौर पर FD में पैसा जमा करवा रहे हैं तो हमे मिलने वाली राशि निम्न होगी !
- जैसा स्पष्ट हैं वरिष्ठ नागरिक होते हुए भी कुल ब्याज हमे 48,000 रूपये ही मिलेगा, जो कि रोज़ के करीब 45 रूपये होंगे, अतः ये सिद्ध हैं कि सिर्फ बैंक में रखकर हम 2 लाख रुपयों से रोज़ के 600–700 रूपये नहीं कमा सकते !
इसलिए बैंक में पैसा ना रखकर इसे किसी बिजनस में लगाइये और जी तोड़ के मेहनत कीजिये, हो सकता हैं की आप दिन के 10,000 रूपये कमाने लगे !
No comments:
Post a Comment
any problem pleas comment now