इंटरनेट के अलग-अलग मंचों का प्रयोग कर के कितने पैसे कमा सकते हैं......
इंटरनेट से मैं अबतक कुल मिलाकर 600$ यानी लगभग 42000/- रुपये बना चुका हूं, और ये एरनिंग्स पिछले 3 महीनों की ही हैं,वैसे ब्लॉगिंग और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट्स में मैं लगभग 2 वर्षों से सक्रिय हूँ,लेकिन कायदे से मेरी एर्निंग पिछले 3–4 महीनों में ही शुरू हुई है।
मेरी एर्निंग के मुख्य श्रोतों से लिये गए कुछ स्क्रीनशॉट्स आप देख सकते हैं-
पिछले कुछ दिनों से मेरे ब्लॉग में मेरी कमाई बेहतर हो रही है ,लेकिन UC News और quora पे कम हो रही है।खैर quora और UC news दोनों का मुख्य उद्देश्य ज्ञान साझा करना है पैसे देना नहीं,सम्भवतः इसीलिए धीरे-धीरे इनके रेवेन्यू में गिरावट आ रही हैं,खैर मुझे खुशी है कि मेरा ब्लॉग सही जा रहा है।
No comments:
Post a Comment
any problem pleas comment now