1- मंगल के वायुमंडल में 95.32℅ कार्बन डाइऑक्साइड, 2.6% नाइट्रोजन, 1.9℅ आर्गन और नाम मात्र का आक्सीजन है।
2- मंगल का तापमान पलक झपकते ही -80 (शून्य से 80 डिग्री सेल्सियस) नीचे चला जाता है। यह ठंड हड्डी और खून जमा सकती है।
मान लीजिए कोई इंसान बिना स्पेससूट के मंगल पर उतरता है तो वायु दबाव कम होने के कारण खून नसों से बाहर आ जायेगा, शरीर लकवाग्रस्त हो जायेगा और सांस ना ले पाने की वजह से 2 मिनट के अंदर मौत हो जायेगी
No comments:
Post a Comment
any problem pleas comment now